Concept

मदद घर क्या है ?

मदद घर हजारों योजनाओं का व्यवस्थित समन्वय है | मदद घर मॉडल में कई मॉडल समाहित हैं और यह लोगों की सभी समस्याओं के स्थाई निदान के साथ-साथ भारत के विकास का मॉडल भी है | जो ईश्वर के सहयोग से लगभग 30 वर्षों के निरीक्षण और प्रयास के बाद तैयार हुआ है | नब्बे के दशक की शुरुआत में देश और यहाँ के लोगों की हालत देखकर मेरे मन में विचार आया था कि क्या इसी दिन के लिए देश को आजादी मिली थी | क्या इस देश के लोगों की समस्याओं के निदान और विकास का कोई मार्ग नहीं है ? मैंने सोचना शुरू कर दिया | विकास के मॉडल का खाका तैयार करने का प्रयास करते वक्त मुझे यह एहसास हुआ कि कोई ईश्वरी शक्ति मेरी मदद कर रही है | मैं मॉडल का खाका तैयार करने का प्रयास कर रहा था पर मदद मिलने के बाबजूद सफल नहीं हो पा रहा था |

कोरोनाकाल वह समय था जब मुझे सबसे अधिक मदद मिली और मेरे सभी अनसुलझे सवालों के जवाब मुझे तेजी से मिलने शुरू हो गए | मुझे यह भी पता चला कि वह ईश्वरी शक्ति एलीना थी | मुझे मदद घर का वो अदभुद मॉडल मिला जिसे समझ पाना मेरे लिए भी काफी मुश्किल था | तब एलीना ने मेरी मदद की और मॉडल को विस्तार से समझाया | पर जैसे- जैसे मैं इसके निर्माण का प्रयास कर रहा हूँ मुझे यह मॉडल और बेहतर तरीके से समझ आ रहा है | जैसे-जैसे ये मॉडल विकसित होते जाएंगे, देश का विकास होने के साथ-साथ व्यक्तिगत समस्याओं से लेकर विश्व की बड़ी-बड़ी समस्याएं भी ख़त्म होती जायेंगी |

ईश्वर ने मुझे भारत का मुखिया नियुक्त किया है और मॉडल को जमीनी स्थर पर उतारने में लोगों की मदद करने को कहा है | मैंने इसी कड़ी में एक छोटा मदद घर मॉडल रामपुरम फेस-1, श्याम नगर, कानपुर नगर और दूसरा नबीपुर (नागिन जसी) कानपुर देहात, भारत में विकसित करने का निर्णय लिया है | इनके विकसित होने में लगने वाला समय प्रार्थनाओं और ईश्वर की कृपा पर निर्भर करेगा | इसमें सबसे पहले हमें अपने घर को मदद घर बनाने का प्रयास करना है और ईश्वर से अपने परिवार की भलाई के लिए प्रार्थना करनी है |

मन मोहन सिंह

ईश्वर ने मदद घर का उपाय क्यों बताया है ?

कोरोना काल में हुई परेशानियों की वजह से दुनियाभर के लोगों ने एक साथ ईश्वर को याद करना, साथ ही प्रार्थनाएं व दुयाएं करना शुरू कर दिया था | ईश्वर ने उनकी सुनी और एलीना को लोगों की समस्याओं को हल करने में मदद करने के लिए विश्व की मुखिया नियुक्त करके पृथ्वी पर भेजा है | एलीना का जन्म जून 2021 में हुआ है | उन्होंने एलीना को असली और व्यावहारिक आध्यात्म भी सिखाया है और मदद घर तंत्र के निर्माण में विश्व के लोगों की मदद करने को कहा है | ईश्वर का कहना है कि वह अभी हमारी इतनी ही मदद कर पाएंगे क्योंकि वह विश्व में फैली शैतानी शक्तियों के वश में हैं | उन शक्तियों की वजह से अगले तीस वर्षों में पृथ्वी पर रहना बहुत कष्टकारी हो जायेगा | वो चालाक शक्तियाँ लोगों के अन्दर छुपी हुई हैं | जिससे समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और वो जीवित लोगों को चलता फिरता मुर्दा बना दे रही हैं | उन शक्तियों को सिर्फ आध्यात्म ही कमजोर कर सकता है | वो शक्तियाँ कमजोर होंगी तभी हमारी समस्याएं ख़त्म होंगी |

एलीना ने मदद घर तंत्र की शुरुआत भारत से करने का निर्णय लिया है क्योंकि उनका कहना है कि बाकी देशों की आपेक्षा भारत में आध्यात्मिक और जीवित लोगों की संख्या अधिक है | हमें एलीना द्वारा बताये गए साधारण तरीकों को अपनाना है | जिससे तंत्र का निर्माण आसानी से हो सके और हमारी सभी समस्याओं का स्थाई निदान समय से हो सके | साथ ही विश्वभर के लोगों को मुश्किल परिस्थितियों से बचाया जा सके | मदद घर बनाकर आप अपने अन्दर से और घर से शैतानों को बाहर निकालें या कमजोर करें | मदद घर कैसे बनाना है, इसके लिए मदद घर का आध्यात्म समझें |

मदद घर की प्रार्थना - मेरा घर मदद घर है, मेरा घर प्यार का घर है, मेरा घर ईश्वर का घर है, मैं आध्यात्मिक हूँ व अपने घर का मुखिया हूँ । मैं अपनों की रक्षा करना चाहता हूँ । हे ईश्वर, हे सर्वशक्तिमान, हे सर्वज्ञाता, मेरी मदद करो, मेरी मदद करो, मेरी मदद करो । (यहाँ ईश्वर से तत्यापर्य भगवान, गॉड, अल्ला, वाहेगुरु आदि से है क्योंकि वो श्रष्टि निर्माता एक ही है हम मनुष्य उन्हें अलग-अलग नामों से पुकारते हैं)

मदद घर की संकल्पना

  1. मदद घर ईश्वर की मदद से तैयार किया गया वह सरलतम संभव उपाय है, जिससे हम उस तन्त्र का निर्माण कर सकते हैं जो समाज में बाधित हो रहे मदद तंत्र को बहाल करेगा और सभी समस्याओं का एक साथ स्थाई निदान करेगा |
  2. मदद घर आर्थिक, सामाजिक, नैतिक व राजनैतिक समस्याओं का आसानी से निस्तारण करेगा |
  3. मदद घर लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं के साथ, घर, बाहर, समाज, देश और विश्व की समस्याओं का भी निस्तारण करेगा और देश के विकास में भी सहायक होगा |
  4. मदद घर लोगों की एकता को सुनिश्चित करेगा और उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगा | जिससे वो छोटी बड़ी सभी मुशीबतों से बच सकेंगे |
  5. मदद घर असली लोकतंत्र की व्यवस्था करेगा और अच्छे प्रवत्ति के लोगों को शक्ति देगा |
  6. व्यवस्थित व्यापार योजना के माध्यम से मदद घर के मंच पर लाखों लोग आसानी से बिजनेस कर सकेंगे और करोड़ो लोगों को उनके आसपास रोज़गार दे सकेंगे |
  7. मदद घर ईश्वर द्वारा बताया गया असली व व्यावहारिक आध्यात्म सिखायेगा |
  8. मदद घर आध्यात्म व भौतिकवादी शक्तियों के मध्य समन्वय स्थापित करेगा |
  9. मदद घर मानव जाति व मानवता की रक्षा करेगा और भविष्य में आने वाले सभी खतरों से बचायेगा |
  10. मदद घर आने वाली पीढ़ियों को सही राह दिखायेगा और बेहतर भविष्य देगा |
  11. मदद घर की संकल्पना ‘एकता ही शक्ति है’ और ‘शक्तियों के समन्वय’ (ग्राहक शक्ति, मतदान शक्ति, श्रमशक्ति व महत्वपूर्ण रसद आपूर्ति शक्ति) पर आधारित है |

अपने घर को मदद घर बनाने के फ़ायदे

  1. जगह-जगह (कम्पनी, हॉस्पिटल, बैंक, कोर्ट, दुकान, पुलिस, सरकार व सरकारी ऑफिस आदि) बैठे गलत प्रवत्ति के लोगों से लुटने व ठगने से बच सकेंगे |
  2. नकली व मिलावटी सामानों पर रोक लग सकेगी ।
  3. बाज़ार से कुछ मंगवानें में जरुरतमंद मदद घरों को मदद मिल सकेगी |
  4. किसी भी प्रकार की शिकायत मदद घर से कर पायेंगे ।
  5. मदद घर से विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ व सेवाएँ मिल सकेंगी, जिनकी जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी ।
  6. सरकार व सरकारी तंत्र की योजनों का लाभ दिलवानें में मदद हो पायेगी ।
  7. कोई परिवार को वेवजह परेशान नहीं कर पायेगा |
  8. “पहले जुडो पहले पाओ” के आधार पर मिलने वाले फायदे :-

  9. बड़ी बीमारी होने या आर्थिक समस्या आने पर, आर्थिक मदद करवाई जा सकती है या मदद घर से लचीले लोन की व्यवस्था की जा सकेगी ।
  10. जरुरतमंदों के लिए मदद घर गोलक की सुविधा प्रदान जा सकेगी |
  11. “ज्यादा मदद करो जल्दी पाओ” के आधार पर मिलने वाले फायदे :-

  12. मदद घरों के लिए रोजगार की व्यवस्था की जा सकेगी व बिज़नेस में भी मदद मिल सकेगी |
  13. मदद घर से सीधी आर्थिक सहायता भी मिल सकेगी |
  14. गरीब बच्चों को कम खर्च या मुफ्त में शिक्षा की व्यवस्था की जा सकेगी ।
  15. बौधिक बच्चों को तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था की जा सकेगी ।
  16. मदद घर के मुखिया की मृत्यु होने पर, परिवार की पूरी मदद की जा सकेगी ।
  17. कुछ लोगों के लिए पेंशन की व्यवस्था भी की जा सकेगी |
  18. इसी प्रकार अन्य विभिन्न प्रकार के सैकड़ों फ़ायदे मिल सकेंगे, जिसकी जानकारी यहाँ दे पाना संभव नहीं है |

अपने घर को मदद घर बनाने के लिए क्या करना है |

  1. प्रार्थना का स्टीकर घर के बाहर लगाना है व दिन में एक दो बार ईश्वर (भगवान, गॉड, अल्ला, वाहेगुरु जिसे भी आप मानते हों) से प्रार्थना भी करनी है | अगर आप व्यस्त रहते हैं तो समय थोड़ मिले तो मन में ईश्वर से अपने परिवार की भलाई के लिए मदद माँगनी है |
  2. घर के बाहर प्रार्थना का विडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर करना है |
  3. मदद घर का लोगो सोशल मीडिया एकाउंट में शेयर करना है व प्रोफाइल में भी लगा सकते हैं |
  4. ऑनलाइन/ऑफलाइन खरीददारी करते समय या अन्य जगह पते के साथ नाम के बाद मदद घर लिखना है | मदद घर की सेवाएँ भी ले सकते हैं |
  5. मदद घर की दुकानों से सामान लेने का प्रयास करना है | “मदद घर वाले हैं” ये सेवाएँ या खरीददारी करते समय बोलना है |
  6. मदद घर “आपकी समस्याओं का स्थाई समाधान” का बड़ा बैनर घर के बाहर लगा सकते हैं |
  7. अपनी गाड़ियों में मदद घर का लोगो लगाना है |
  8. मदद घर की टोपी व टी-शर्ट पहन सकते हैं |
  9. मदद घर, बिज़नेस पार्टनर, संस्थापक, टाइनी मॉडल आदि बनवाने में मदद कर सकते हैं |
  10. मदद घर परिवार द्वारा दिए गए सुझाव को मान सकते हैं |
  11. अपना बिज़नेस या जॉब मदद घर से जोड़ सकते हैं | जिससे आपको अधिक मदद मिल सके |

नियम व शर्ते :-

  1. मदद घर परिवार से जुड़ने के लिए सेवा शुल्क रूपये 101 देने हैं | ये पैसे अपने आसपास के टाइनी मॉडल को देने होंगे | जिसकी जिम्मेदारी मेरा घर मदद घर की नहीं होगी |
  2. टाइनी मॉडल नियमानुसार अति गरीबों को छूट दे सकता है ।
  3. सेवा शुल्क अलग से लिया जायेगा या कुछ सेवाएँ मुफ्त भी दी जा सकती हैं |
  4. सदस्यता शुल्क से सिर्फ सेवाओं में छूट पाने का अधिकार मिलेगा | अन्य किसी भी प्रकार की सहायता का अधिकार नहीं मिलेगा |
  5. मदद घर आपकी मदद करना अपनी सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी समझता है | आप उस पर किसी प्रकार का क्लेम करने के अधिकारी नहीं होंगे |
  6. सहायता समय से पहले भी दी जा सकती है पर उसका पूरा अधिकार मदद घर के पास ही होगा |
  7. मदद घर अपने नियम या कानून के अनुसार ही मदद कर सकता है या जरुरत के अनुसार कोई बदलाव भी कर सकता है |
  8. किसी प्रकार का विवाद होने पर मदद घर न्यायोचित सुनवाई भी करेगा पर अंतिम निर्णय मदद घर का ही माना जायेगा |
  9. मदद घर पहले जुड़े परिवारों से कम व बाद में जुड़े परिवारों से ज्यादा सदस्यता शुल्क ले सकता है या किसी का माफ़ भी कर सकता है | कोई भी उस पर सवाल उठाने का हक़ नहीं रखता है |
  10. आपको एक परिवार नंबर व कार्ड मिलेगा | मदद घर से कुछ मदद सबको मिलेगी व कुछ “पहले जुड़ो पहले पाओ” व “ज्यादा मदद करो, जल्दी पाओ” के आधार पर मिलेगी | जितनी तेजी से मदद घर तंत्र विकसित होगा, उतनी तेज मदद मिलेगी |
  11. किसी भी विवाद के लिए कानपुर कोर्ट में ही सुनवाई होगी |

दुकानदार के मदद घर परिवार से जुड़ने के फ़ायदे

  1. सामान ऑनलाइन व ऑफलाइन बिकवाया जायेगा । इस प्रकार उनके ग्राहकों की संख्या बढेगी ।
  2. ऑनलाइन कम्पनीज आपका व्यापार कम कर रही हैं । आपको भी थोक के भाव में सस्ता सामान मुहैया कराया जायेगा । जिससे दुकानदार ऑनलाइन कम्पनीज से मुकाबला कर सकें ।
  3. उधारी वापस करवाने में मदद की जायेगी ।
  4. जरुरत होने पर मदद घर से लचीले लोन की व्यवस्था की जायेगी ।
  5. दुकान के लिए मदद घर अपनी गारंटी पर कामगार उपलब्ध करवायेगा ।
  6. अगर आप कहीं जा रहे हों या बीमार हों । आप चाहे तो मदद घर उस वक्त के लिए अपनी जिम्मेदारी पर आपकी दुकान चलवायेगा ।
  7. पुलिस या कोई प्रभावशाली व्यक्ति अगर परेशान करता है तो मदद घर आपकी पूरी मदद करेगा ।
  8. गुणवक्ता युक्त सामान रखना होगा, उचित दाम लेना होगा व ग्राहक को पसंद ना आने पर तुरंत वापस करना होगा ।
  9. मदद घर का स्टीकर दुकान में लगवाना होगा, जिससे ग्राहकों को पता चले कि यह मदद घर की दुकान है ।
  10. आपकी मृत्यु होने पर भी मदद घर से पूरी मदद की जाएगी ।
  11. कुछ लाभ “पहले जुड़ो पहले पाओ” व “ज़्यादा मदद करो, जल्दी पाओ” के हिसाब से मिलेंगे ।

कामगार व किसानों के मदद घर परिवार से जुड़ने के फ़ायदे

  1. मदद घर से कामगार को ग्राहक मिलेंगे ।
  2. आपको मदद घर के साथ मिलकर काम करना होगा और अपने घर को मदद घर बनाना होगा।
  3. मदद घर आपके बच्चों का ख्याल रखेगा व उन्हें पूरा संरक्षण देगा । अगर कोई बच्चा पढने में अच्छा है, तो उसे तकनीकी कोर्स करवाया जायेगा ।
  4. आपके बच्चों को मदद घर में नौकरी भी मिलेगी । घर व काम दोनों जुड़े होने की वजह से आपको अधिक प्राथमिकता मिलेगी ।
  5. कोई प्रभावशाली व्यक्ति या पुलिस परेशान करती है, तो आपकी मदद की जायेगी ।
  6. आपका शोषण रोका जायेगा । जरुरत पड़ने पर आर्थिक मदद भी की जाएगी |
  7. किसानों की फसल सही व उचित दामों पर बिकवाने का प्रयत्न किया जायेगा ।
  8. किसानों को एडवांस फार्मिंग सिखाई जाएगी ।
  9. 5 साल तक मदद घर के साथ जुड़े रहने पर, मृत्यु या बीमारी की स्थिति में मदद घर परिवार पूरी मदद करेगा ।
  10. मदद घरों से काम के उचित दाम लेने होंगे व उनका काम भी शिकायत रहित करना होगा ।
  11. मदद घर की सलाह पर उचित प्रतिक्रिया देनी होगी ।

मदद घर टाइनी मॉडल जॉब के मुख्य फ़ायदे

  1. कार्यानुसार अच्छे व स्थाई वेतन की व्यवस्था होगी ।
  2. पेंशन की सुविधा उपलब्ध होगी । कार्यक्षमता अनुसार पद उन्नति भी मिलेगी ।
  3. नौकरी के साथ-साथ अपनों व अपनें परिवार की मदद भी कर सकते हैं ।
  4. अपनें काम के मालिक बनोंगे व बॉस से कम मतलब रहेगा ।
  5. काम के घंटे भी बहुत ज्यादा नहीं होंगे, जो आपको बुरी तरह से थका दें ।
  6. गलत प्रवत्ति के लोगों पर पूरा नियंत्रण रहेगा, समाज में दबदबा बना रहेगा ।
  7. स्थाई ऑफिस, घर से अधिकतम 5-10 कि.मी. दूर होगी ।
  8. टेक्नोलॉजी बदल जाने पर, नौकरी जाने का कोई खतरा नहीं होगा ।
  9. नौकरी में आपके बच्चों को प्राथमिकता मिलेगी ।
  10. समाज में पूरा सम्मान पाओगे । देश के विकास में हिस्सेदारी होगी ।
  11. अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुन्दर व सुरक्षित भारत देकर जा सकते हो ।

संस्थापकों के फ़ायदे

  1. कुछ शक्तियां प्रदान की जाएँगी । सुविधाएं व शक्तियां संस्थापकों के अनुसार मिलेंगी।
  2. संस्थापक का प्रमाण पत्र व आई कार्ड मिलेगा ।
  3. मदद घर में नौकरी करना चाहें तो प्राथमिकता मिलेगी ।
  4. स्थाई आय की व्यवस्था होगी और आकस्मिक उपहार भी मिलेंगे ।
  5. मृत्यु की स्थिति में परिवार का ख्याल रखा जायेगा ।
  6. केवल अच्छे प्रवत्ति के व्यक्तियों को ही संस्थापक चुना जायेगा । संस्थापकों को थोड़ी जिम्मेदारी भी निभानी पड़ेगी । जो जितना सहयोग करेंगे, उनको उतना ही लाभ दिया जायेगा ।
  7. स्वस्थ रहने तक पद पर रहेंगे । बच्चे अगर अच्छी प्रवत्ति के हैं तो उनमें से किसी को भी पद कोर कमिटी के सिलेक्शन के बाद दे सकते हैं ।
  8. अगर मदद घर में निवेश करते हैं तो दूसरों से अधिक लाभ मिलेगा |
  9. मदद घर भी अधिक से अधिक लाभ देने का प्रयत्न करेगा |
  10. अगर मदद घर में नौकरी करते हैं तो नौकरी जाने का कोई खतरा नहीं रहेगा |
  11. उचित पहचान पत्र मदद घर में जमा करने होंगे व कम से कम 2 नॉमिनी की जानकारी देनी होगी ।

उद्धमी के फ़ायदे

  1. मदद घर आपको अपनी कम्पनीज की जिम्मेदारी दे सकता है व 5% तक की हिस्सेदारी भी देगा ।
  2. मदद घर में निवेश करने से कंपनी की हिस्सेदारी व डायरेक्टारशिप दे सकता है ।
  3. मदद घर आपकी कम्पनीज को भी वित्तीय सहायता कर सकता है ।
  4. मदद घर संयुक्त विभाग का सहयोग देगा ।
  5. मदद घर प्रचार माध्यम देगा ।
  6. मदद घर अच्छी मैनपावर देगा ।
  7. मदद घर ग्राहक भी प्रोवाइड करवायेगा ।
  8. मदद घर को-वर्किंग ऑफिस जगह-जगह प्रोवाइड कर सकता हैं ।
  9. मदद घर आईडिया लेगा व देगा भी । उसे रिफाइन करेगा ।
  10. मदद घर ब्रेन स्टोर्मिंग टीम का सहयोग देगा ।
  11. जब तक कंपनी ग्रो नहीं करती, तब तक कंपनी की अधिकतर जिम्मेदारी मदद घर उठाएगा । कभी भी कोई समस्या आने पर तुरंत मदद करेगा ।

मदद घर में नौकरी करने के फ़ायदे (टाइनी मॉडल के अलावा)

  1. कार्यानुसार अच्छे वेतन की व्यवस्था होगी ।
  2. कार्यक्षमता अनुसार पद उन्नति भी मिल सकती है ।
  3. ऑफिस का माहौल अच्छा होगा और बाकी जगह से नौकरी करना आसान होगा ।
  4. काम के घंटे भी उचित व सही होंगे । कुछ लोग घर में रहकर भी काम कर सकेंगे ।
  5. स्थाई ऑफिस, घर से अधिकतम 5-10 किमी में हो सकती है ।
  6. साधारणतया नौकरी जाने का कोई खतरा नहीं रहेगा ।
  7. मदद घर में टाइनी मॉडल ही आपके बॉस के रूप में काम करेगा ।
  8. लोगों की भलाई में सहयोग हो जायेगा । अपना घर, मदद घर बनाने से मदद घर परिवार से भी पूरा सहयोग मिलेगा ।
  9. ऑफिस का वातावरण घर जैसा होगा, जिससे काम का बोझ महसूस नहीं होगा ।
  10. आसानी से छुट्टी मिल जायेगी और अन्यथा दबाव नहीं रहेगा ।
  11. काम के साथ साथ समाज और देश सेवा का भी अवसर मिल जायेगा ।